यूजी प्रथम CLC के अंतिम दिन तक 1.16 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

भोपाल। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बुधवार को स्नातक सीएलसी (कॉलेज लेबल काउंसिलिंग) का अंतिम दिन था। इस दिन तक यूजी सीएलसी प्रथम चरण में कुल 1,16181 रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि 104538 विद्यार्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। प्रदेश में यूजी के लिए कुल 7,33,416 सीटें हैं, जिनमें प्रथम चरण के तहत प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। यूजी के लिए दस्तावेजों का सत्यापन बुधवार तक ऑनलाइन के माध्यम से किया गया। 30 जून को सीएलसी प्रथम चरण में त्रुटि सुधार शासकीय कॉलेज में उपस्थित होकर कराई जा सकेगी।
30 को यूजी वाले व 1 जुलाई को पीजी वाले करा सकेंगे त्रुटि सुधार
सत्यापन का आज अंतिम दिन
साथ ही स्नात्कोत्तर के लिए प्रथमयूजी प्रथम सीएलसी के अंतिम दिन तक 1.16 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन सीएलसी के तहत बुधवार तक कुल 41351 पंजीयन हुए, जिनमें से 28825 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। पीजी में प्रवेश के किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन का बुधवार 28 जून को अंतिम दिन रहा। दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन के माध्यम से 29 जून तक होगा। एक जुलाई को शासकीय कॉलेज में पहुंचकर त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।
बीएड में 38 हजार रजिस्ट्रेशन 37 हजार सत्यापन
एनसीटीई के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए तीसरे चरण में 27 जून तक ऑनलाइन के माध्यम से दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इसके अनुसार बीएड में कुल 38025 नए रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि 37667 ने सत्यापन कराया है। पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कुल 1,18285 आवेदकों ने कॉलेज का विकल्प दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS