मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिले 9 हजार से ज्यादा संक्रमित, आज भी 7 की मौत, पहली बार भोपाल में इंदौर से ज्यादा केस

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिले 9 हजार से ज्यादा संक्रमित, आज भी 7 की मौत, पहली बार भोपाल में इंदौर से ज्यादा केस
X
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। जबकि प्रदेश में 9 हजार 451 नए संक्रमण मरीज मिले है। प्रदेश की राजधानी भोपाल ने संक्रमित मरीजों के मामले में मंगलवार को इंदौर को पीछे छोड़ दिया। प्रदेश में सबसे ज्यादा 2024 मरीज भोपाल में मिले। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नए मामलों में कमी आई। इंदौर में 1963, जबलपुर में 840 और ग्वालियर में 411 मरीज मिले। 24 घंटे के अंदर इंदौर में सबसे ज्यादा 702 केस घटे हैं। इससे पहले 23 जनवरी को प्रदेश में 10 हजार 585 नए पॉजिटिव मिले थे।

भोपाल। तीसरी लहर में पहली बार 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। जबकि प्रदेश में 9 हजार 451 नए संक्रमण मरीज मिले है। प्रदेश की राजधानी भोपाल ने संक्रमित मरीजों के मामले में मंगलवार को इंदौर को पीछे छोड़ दिया। प्रदेश में सबसे ज्यादा 2024 मरीज भोपाल में मिले। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नए मामलों में कमी आई। इंदौर में 1963, जबलपुर में 840 और ग्वालियर में 411 मरीज मिले। 24 घंटे के अंदर इंदौर में सबसे ज्यादा 702 केस घटे हैं। इससे पहले 23 जनवरी को प्रदेश में 10 हजार 585 नए पॉजिटिव मिले थे।

इन जिलों में मिले मरीज

प्रदेश के सतना में 99, अनूपपुर- छिंदवाडा में 95-95, रीवा में 89, देवास में 83, कटनी में 81, खंडवा में 80, दतिया में 76, झाबुआ में 72, नरसिंहपुर में 70, निवाड़ी में 64, अशोकनगर में 47, बालाघाट में 52, गुना में 48, हरदा में 45, पन्ना में 38, नीमच में 35, छतरपुर में 28, मुरैना में 26, मंदसौर में 22, आगर-मालवा में 12, बुरहानपुर में 4 और भिंड-अलीराजपुर में 3-3 मरीज मिले है। वहीं मंडला और डिंडौरी में 24 घंटे के अंदर एक भी मरीज नहीं मिला है।

सांसद विवेक तन्खा को हुआ कोरोना

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करा लेने का अनुरोध किया है। इससे पहले सोमवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Tags

Next Story