दो लाख 71 हजार से अधिक महिलाओं ने किए आवेदन

दो लाख 71 हजार से अधिक महिलाओं ने किए आवेदन
X
लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र जमा करने की 30 अप्रैल आखिरी तारीख है, जिसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी बहनों से अपील की है की अंतिम तारीख के पहले सभी बहने फॉर्म जमा करा दें। जिससे फॉर्म की स्क्रूटनी के बाद पात्रों का चयन किया जा सके।

भोपाल। लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र जमा करने की 30 अप्रैल आखिरी तारीख है, जिसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी बहनों से अपील की है की अंतिम तारीख के पहले सभी बहने फॉर्म जमा करा दें। जिससे फॉर्म की स्क्रूटनी के बाद पात्रों का चयन किया जा सके।

कलेक्टर ने बताया कि बुधवार तक 2 लाख 71 हजार से अधिक आवेदन जमा हो गए हैं। जिले में गत 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था। महिलाओं की समग्र आईडी को आधार से लिंक करने और बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिए इंतजाम किए गए हैं। बैंकों में सिंगल विंडो व्यवस्था की गई है।

Tags

Next Story