MP News : सड़क किनारे खड़े पार्किंग से ज्यादा वाहन, पुलिस भी नहीं कर रही निगम का सहयोग

भोपाल। राजधानी में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गईं मल्टी स्टोरीज नगर निगम की पार्किंग बनने के बाद भी वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। न्यू मार्केट और एमपी नगर में वाहन पार्क करने के लिए कई चक्कर लगाने के बाद भी पार्किंग खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि नगर नगम अधिकारियों साफ कहना है कि इस समस्या को लेकर वो कुछ नहीं कर सकते। कई प्रयासों के बाद भी वाहन चालक पार्किंग में वाहन नहीं ले जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी सिर्फ बाइक को उस जगह से उठाती है, जो ट्रैफिक में व्यवधान बन रहे हैं। कई जगह अपनी इच्छा के अनुसार कार के पहिए को लॉक कर खानापूर्ति की जा रही है।
निजी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देकर भूले
लोगों का आरोप है कि लगभग 50 करोड़ रुपए से एमपी नगर और 36 करोड़ रुपए से न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और दोनों ही कमर्शियल क्षेत्रों में जमीन पर पार्किंग की सुविधा चालू रखने के बावजूद सड़क पर पार्किंग जारी है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने निजी एजेंसियों को पार्किंग का कान्ट्रेक्ट दे दिया और उसके बाद पार्किंग की अव्यवस्था की तरफ ध्यान देना बंद कर दिया। पिछले साल कान्ट्रेक्ट निरस्त करने के बाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर की पार्किंग का कान्ट्रेक्ट अन्य कंपनियों को दे दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS