Morena Road Accident : भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल

Morena Road Accident : भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल
X
मुरैना। जिले की राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 नूराबाद थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया।

मुरैना। जिले की राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 नूराबाद थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पंजाब से तमिलनाडु के लिए जा रही एक कार जिसमें सवार एक महिला और पुरुष बुरी तरीके से लहूलुहान हो गए।

वहीं कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 सड़क किनारे काम करने वाले राजमार्ग कंपनी के 3 लोगों को टक्कर मार दी,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को नूराबाद थाना क्षेत्र के मर्चुरी हाउस भेजा गया है। तो वहीं घायलों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया है।

तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत

मुरैना में नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिसके कारण पाथ इंडिया के तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दोनों दंपती बुरी तरह घायल हो गए।

जोरदार भिड़ंत हो गई

वहीं भोपाल में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई। अटल पथ जवाहर चौक के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। मामला टीटी थाना क्षेत्र का है। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।100 डायल एवं पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल रवाना किया

Tags

Next Story