मुरैना : जहरीली शराब से दो और मौतें, गुस्साये ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब की वजह से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिमनी विधानसभा के छिछावली गांव में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है और दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी उसका अंतिम सस्कार परिजनों ने कर दिया था, लेकिन आज फिर दूसरी मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा शराब से मौत हुई है। इसके बाद दिमनी विधानसभा के बड़ेगांव पर शव रखकर ग्रामीणों ओर परिजनों ने चक्काजाम किया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कवायद में जुट गई। प्रशासन और पुलिस के अथक प्रयास से जाम खुल पाया। इस दौरान दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।
एक ओर जहां ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से मौत हुई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। बता दें अब तक जहरीली शराब से 24 मौतें हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS