मुरैना : प्रेमिका छोड़कर भागी तो ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, कहा- 'जमीन भी हड़प ली'

मुरैना : प्रेमिका छोड़कर भागी तो ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, कहा- जमीन भी हड़प ली
X
युवक को देखकर व्यापारियों ने सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई, तब उसकी जान बचाई जा सकी। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर चिल्लाने लगा कि- 'प्रेमिका छोड़कर भाग गई है और उसकी जमीन भी उसने हड़प ली।' युवक की हरकतों को देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ट्रांसफार्मर से उतारा। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

मामला पोरसा थाना क्षेत्र के गोकुल पुरा का है, जहां प्रहलाद सखवार नाम का युवक रविवार की दोपहर बरगद चौराहा स्थित ट्रांसफॉर्म पर चढ़ गया। इसके बाद युवक ने चिल्लाकर कहा कि उसकी प्रेमिका उसे छोड़ कर भाग गई है और उसकी जमीन भी उसी ने हड़प ली। युवक को देखकर व्यापारियों ने सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई, तब उसकी जान बचाई जा सकी। इसके अलावा डायल हंड्रेड स्टाफ ने उसे ट्रांसफॉर्म से उतारा और थाने ले गए।

पुलिस को युवक ने बताया कि वह खेरिया गांव की युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। उसने उसकी जमीन हड़प ली और उसके संबंध तोड़ दिए।


Tags

Next Story