मुरैना का जवान दिल्ली में शहीद, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मुरैना। सीआईएसएफ (CISF) दिल्ली में पदस्थ मुरैना का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। आज सैनिक का पार्थिव शरीर उसके ग्रह नगर शिवलाल का पुरा मुरैना लाया गया, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।
मुरैना के शिवलाल पुरा निवासी 42 वर्षीय हवलदार सिंह गुर्जर राजपूत रेजिमेंट की कोरबा टीम में हवलदार था। रोज की तरह दिल्ली में शनिवार को पूरी बटालियन के साथ पीटी परेड करने के बाद अपनी रायफल को जमा कराने गए थे। तभी वहां गश्त खाकर गिर गए, जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने हवलदार सिंह को मृत घोषित कर दिया।
आज उनका अंतिम सस्कार उनके गांव शिवलाल पुरा में पूरे सम्मान के साथ हुआ। इस दौरान मुरैना एसडीएम आरएस बाकना, सीएसपी प्रियंका मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS