ujjain news; डूबते पुत्र को बचाने क्षिप्रा में कूदी मां, दोनों की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

उज्जैन ; मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर शिप्रा नदी में डूबने की वजह से एक ही परिवार के दोनों लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर-उड़ाना के पास की है।जहां पर गांव में रहने वाले एक मां और बेटा रविवार शाम को शिप्रा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान बेटा गहरे पानी मे समाने लगा। जिसको बचाने के लिए मां भी पानी में उतरी, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से दोनों लोग पानी में डूब गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम
इस दौरान मौके पर मौजूद जब छोटे बेटे ने यह नजारा देखा तो तुरंत जा कर परिजनों को जानकारी दी। लेकिन उनके पहुंचे से पहले ही मां-बेटे मौत की आगोश में समां चुके थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्ग कायम किया। परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत होने की वजह से घर में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि सचिन पुत्र सौदान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अलामपुर-उड़ाना अपनी मां रेखाबाई व छोटे भाई के साथ रविवार दोपहर करीब तीन बजे गांव में ही शिप्रा नदी में नहा रहा था। नहाने के दौरान सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मां रेखाबाई ने पुत्र को डूबते देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए चली गई। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS