जमीन विवाद में माँ-बेटे की हत्या, कुल्हाड़ी मारकर भागे हत्यारे

जमीन विवाद में माँ-बेटे की हत्या, कुल्हाड़ी मारकर भागे हत्यारे
X
माँ-बेटे खेत में मेड़ बाँधने का काम कर रहे थे तभी चार लोगों ने हमला कर दिया और हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर-

सरगुजा/उदयपुर। जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि माँ-बेटे खेत में मेड़ बाँधने का काम कर रहे थे तभी चार लोगों ने हमला कर दिया और हत्या कर दी। घटना के बाद से हत्या के चारो आरोपी फरार हैं।

घटना चौकी केदमा क्षेत्र के ग्राम सितकालो की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी केदमा राम नगीना यादव ने बताया कि आज रविवार करीब 2:30 बजे भुनेश्वर उम्र 47 वर्ष तथा तुली बाई उम्र 65 वर्ष खेत में मेड़ बांधने का काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रतिराम मझवार, रतिराम की पत्नी, प्रेमसाय उर्फ विदुर और प्रेमसाय की पत्नी मौके पर पहुंच गये। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद होने लगा। आरोपियों ने भुनेश्वर एवं तुली बाई को मेड़ बांधने से मना किया।

इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि चारों ने मिलकर तुली बाई और घुनेश्वर को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर तत्काल इसकी सूचना थाने में दी गई। तुली बाई की सांसें चल रही थी, जिसे 108 से उदयपुर लाया जा रहा था लेकिन महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इस बीच सभी आरोपी जंगल की ओर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा सरगर्मी से इनकी तलाश की जा रही है।

मामले में घुनेश्वर के नाबालिग पुत्र की रिपोर्ट पर चौकी केदमा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है। घटना से गांव में शोक का माहौल है। शाम होने की वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है और शव को शवघर में रखवाया गया है।

Tags

Next Story