MP News : मानसरोवर डेंटल कॉलेज और मलेशिया की मणिपाल यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू

भोपाल। मानसरोवर डेंटल कॉलेज और मलक्का, मलेशिया की मणिपाल यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मणिपाल यूनिवर्सिटी में किए गए। यह समझौता जहां एक ओर विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान वैश्विक अनुभव प्राप्त करने का साधन प्रदान करेगा। वहीं दूसरी ओर शिक्षकाें को विदेशी शिक्षा पद्धति और डेंटिस्ट्री क्षेत्र की नई तकनीकों से अवगत कराएगा।
मानसरोवर डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. गुरूदत्त नायक और मानसरोवर डेंटल कॉलेज के पेडोडॉन्टिक्स विभाग के एचओडी डॉ. मयंक शर्मा ने हस्ताक्षर समारोह में व्यक्तिगत रूप से मनिपाल विश्वविद्यालय का दौरा किया। मणिपाल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर पैट्रिक की पेंग कॉन्ग और दंत चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल राशिद हाजी इस्माइल ने एमयूसीएम की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
समझौते का उद्देश्य
डॉ. गुरूदत्त नायक ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अकादमिक आदान-प्रदान, अनुसंधान सहयोग और संकाय विकास को बढ़ाना है। डेंटिस्ट्री के फील्ड में ये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग छात्रों को सीमाओं से परे अन्वेषण करने और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चीफ एग्जीक्यूटि डायरेक्टर गौरव तिवारी ने बताया कि मानसरोवर डेंटल कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ निजी कॉलेजों में शुमार है। समूह का प्रयास रहता है कि हम समूह के शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास को केन्द्र में रखते हुए उसे थ्योरी के साथ ज्यादा से ज्यादा नई तकनीकों से रूबरू करा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS