Fire in Bike : चलती हुई बाइक जली, बाल-बाल बचा चालक

Fire in Bike : चलती हुई बाइक जली, बाल-बाल बचा चालक
X
यूं तो बाइक चलाना हर किसी का शौक होता है। लोग इस शौक को पूरा करने के लिए महंगी-महंगी बाइकें खरीदा करते हैं। पर कई बार इन बाइकों में आग लग जाती है और आंखों के सामने ही उनका चहेती बाइक जल कर खाक हो जाती है।

भोपाल। यूं तो बाइक चलाना हर किसी का शौक होता है। लोग इस शौक को पूरा करने के लिए महंगी-महंगी बाइकें खरीदा करते हैं। पर कई बार इन बाइकों में आग लग जाती है और आंखों के सामने ही उनका चहेती बाइक जल कर खाक हो जाती है। इससे पैसों का नुकसान तो होता ही है, साथ ही सपनों और शौक भी राख बन जाते हैं। ऐसा ही हाल न्यू मार्केट में एक चलती हुई बाइक में दिखा। बाइक में अचानक लगी आग ने चालक के सपनों को जला दिया। हो भी क्यों न बाइक केटीएम ड्यूक जो थी।

हुआ दरअसल यह की न्यू मार्केट में यादव मेडिकल स्टोर के पास से गुजर रही एक केटीएम ड्यूक अचानक ही किसी कारण से जल उठी। हादसे में चालक बाल-बाल बचा है। देखते ही देखते आग काफी भड़की और काबू भी नहीं पाया गया। बाइक सवार की आंखों के सामने बाइक पूरी तरह जल गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी थी, लेकिन उनके आने से पहले ही बाइक ने काफी ज्यादा आग पकड़ ली। और खाक में तव्दील हो गई। हालांकि दमकल ने मौके पर आकर बाइक की आग पर पानी तो डाला और आग पर काबू पा लिया।

Tags

Next Story