MP : वनकर्मियों का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल ! विभाग ने साधी चुप्पी

हटा। दो वनकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वनकर्मी कथित तौर पर रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगते दिखाई दे रहे हैं। बताया जार रहा है कि पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है। यह वायरल वीडियो करीब 2 माह पुराना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हटा वनपरिक्षेञ के रजपुरा में पदस्थ दो वनकर्मियों का रेत परिवहन करने वाले को छोड़ने की बातचीत और रिश्वत मांगते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रजपुरा क्षेत्र के सिलापरी वीट में पदस्थ वनकर्मी सीएल अहिरवार और रजपुरा रेस्ट हाउस में तैनात पन्ना लाल यादव दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में वनकर्मी ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में वे पुलिस कार्यवाही को कमजोर बताते हुए वन विभाग की कार्यवाही और अधिकारियों के नाम पर पीड़ित से चप्पलें घिसवाने तक की बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित पक्ष ने बनाया है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS