MP : कोरोना के प्रति ऐसी लापरवाही, टेस्ट और मास्क के बिना खुलेआम घूम रहे 150 मजदूर

झाबुआ। जिले के मेघनगर में कोरोना संबंधी नियमों के उलंघ्घन की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां भोपाल से लगभग 150 मजदूर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने न तो कोरोना टेस्ट कराया है, न ही मास्क लगा रखे हैं। इसकी जानकारी जब एसडीएम को मिली, तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है।
जानकारी मिली है कि नागरिक खाद्यान्न आपूर्ति निगम के अनाज अनलोडिंग के लिए सारे मजदूर पहुंचे हैं। कोरोना के प्रति लापरवाही का यह दृश्य रेलवे रेक पॉइंट पर दिख रहा है। बगैर कोरोना जांच कराए, बिना मास्क लगाए काम कर रहे मजदूर मैसर्स सोना ट्रांसपोर्ट द्वारा यहां काम पर लगाए गए हैं।
पूरा मामला जब एसडीएम के पास पहुँचा तो उन्होंने खुद मौके पर जाकर देखने की बात कहते हुए सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS