MP में दो डोडा-चूरा तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख का सामान बरामद

मंदसौर। पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा-चूरा की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा है। नारायणगढ़ पुलिस ने दो डोडा-चूरा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 100 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
यह घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम खडपालिया (नारायणगढ़) तरफ से कार क्र. एमएच 01 वीए 9906 से 5 प्लास्टिक के कट्टो मे अवैध डोडा-चूरा भरकर ले जा रहे आरोपी राकेश पिता बाबुराम विश्नोई उम्र 20 वर्ष एवं अभिषेक पिता हनुमानराम विश्नोई उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से एक क्विंटल डोडा-चूरा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। तथा तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर लिया गया है। मामले में थाना नारायणगढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से डोडा-चूरा लाने तथा ले जाने के संबंध मे और आरोपियों की श्रृंखला के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
1. राकेश पिता बाबुराम विशनोई उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रामडावस थाना पिपाड जिला जौधपुर (राजस्थान)
2. अभिषेक पिता हनुमानराम विश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रामडावस थाना पिपाड जिला जौधपुर (राजस्थान) हुए गिरफ्तार
3. 5 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडाचुरा 100 किलोग्राम डोडाचुरा कीमती एक लाख रुपये
4. एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 01 वीए 9906 जब्त की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS