MP : 20 लाख की लकड़ियां जब्त, वन विभाग की कार्रवाई

MP : 20 लाख की लकड़ियां जब्त, वन विभाग की कार्रवाई
X
जब्त किये गये लकड़ियों को हटा डिपो भेजा गया। पढ़िए पूरी खबर-

हटा। लकड़ियों के अवैध भंडारण करने वालों पर वन विभाग ने नकेल कसी है। वन विभाग की टीम ने खेत मे रखें लकड़ियों के भंडार पर छापा मारा है। विभाग ने अवैध रूप से खैर की रखी करीब 5 ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी जब्त की है, जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रूपये बताई जा रही है। जब्त किये गये लकड़ियों को हटा डिपो भेजा गया है।

मामला रनेह थाना क्षेत्र के बिला खुर्द गांव का है, जहां एक खेत में लकड़ियों का भंडार रखा गया था। बताया जा रहा है कि माफियाओं द्वारा जंगल काटकर सीमापर भेजने की तैयारी कर ली गई थी। जब्त लकड़ियों की कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है। हटा और दमोह वन विभाग टीमो की संयुक्त कार्यवाही जारी है। वन विभाग ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story