MP : नाबालिग की किडनैपिंग और रेप के मामले में 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

MP : नाबालिग की किडनैपिंग और रेप के मामले में 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा
X
नाबालिग पिड़िता के भाई के साथ लाठी से मारपीट कर मोबाईल लूट लिया गया था और पीड़िता का अपहरण कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामला में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता को साढ़े पांच महीने में इंसाफ मिला है और आरोपियों को सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यारयालय भीकनगांव नंदराम परमार की अदालत में आज आरोपियों को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया गया है।

घटना खरगोन जिले के थाना चैनपुर अंतर्गत ग्राम मारुगढ की है, जहां 29-30 सितम्बर 2020 की दरमियानी रात नाबालिग पिड़िता के भाई के साथ लाठी से मारपीट कर मोबाईल लूट लिया गया था और पीड़िता का अपहरण कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में मादल्या उर्फ मदन पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 23 वर्ष निवासी मांडवी, झबरया उर्फ झबरसिंह पिता भीलू जाति भीलाला उम्र 40 वर्ष निवासी मांडवी और राधिया पिता सुरपाल भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी मांडवी को सजा सुनाई गई है।

Tags

Next Story