MP : चोरी करने वाले गिरोह के 4 गिरफ्तार, लाखों का सामान और नगद बरामद

राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पहले चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने गोघटपुर थाना माचलपुर निवासी आरोपी दुर्गेश पर निगरानी रखते हुए पर आरोपी को उसके साथी राजा उर्फ राजू पिता राधेश्याम सेन निवासी ग्राम ताकला थाना नलखेडा तथा प्रकाश पिता गोकुल सेन निवासी गोघटपुर को चोरी का माल बेचने की फिराक में घूमते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से ग्राम आमलाबे से एक माह पहले तीन घरों में घुसकर की गई चोरी का सामान बरामद किया गया है।
आरोपियों को थाने लाकर सघन पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने उक्त चोरी की वारदात करना कबूल किया है, अपराधियों ने उक्त चोरी का मशरूका आपस में बांट भी लिया था। आरोपियों के कब्जे से ग्राम आमलाबे की चोरी का मशरुका 1 जोड़ चाँदी की पायल एक सोने की कान की बाली एवं नगदी 58,000 रुपये नगद बरामद किये साथ ही पिछले साल चोरी की गई 1 जोड़ चाँदी की पायजेब एवं नगदी 12,000 रुपये बरामद किये गये।
आरोपियों ने बताया कि ग्राम पीपल्याकुल्मी गौशाला से भी पानी की मोटर चोरी कर बेचने के लिये रखा है। वहीं पुलिस द्वारा कुल करीब 57 हजार का मशरूका सहित कीमती 1 लाख 95 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिससे और खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS