MP : 4 चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ केस दर्ज, एमडी और एजेंट्स की तलाश में पुलिस

MP : 4 चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ केस दर्ज, एमडी और एजेंट्स की तलाश में पुलिस
X
अरबों रूपये की धोखाधड़ी कर चूना लगाने का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। पुलिस ने चार बड़ी चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अरबों रूपये की धोखाधड़ी कर चूना लगाया गया है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल पुलिस कंपनी के अधिकारियों और एजेंट्स की तलश में जुट गई है।

यह मामला कोलगवा कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चार बड़ी चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विनायक होम्स एंड रियल स्टेट कंपनी, नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड कंपनी ,रेनबो स्टार एग्रो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड एवं श्रीजन इंडिया माइक्रो फाईनेंस व लोकहित भारती क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर धारा 420 और 34 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अरबों रुपए की धोखाधड़ी कर चूना लगाने का आरोप है। फिलहाल पुलिस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर उससे जुड़े अधिकारी तथा एजेंटों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story