MP : गांजा तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद

MP : गांजा तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद
X
तस्करी में 3 व्यक्ति सहित 1 महिला भी शामिल, पुलिस को आठ दिन में दूसरी बार मिली सफलता। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बलकवाड़ा पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने 5 किलो गांजा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में 3 व्यक्ति सहित 1 महिला भी शामिल है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कारवाई करते हुए बलकवाड़ा पुलिस को आठ दिन में दूसरी बार सफलता मिली है।

थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को बलकवाड़ा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एबी रोड़ के मगरखेडी़ में बने यात्री प्रतिक्षालय के पीछे 3 व्यक्ति व 1 महिला अवैध रुप से थैलियों में गांजा लेकर खड़े थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर रायसिंह के पास से 3 किलो, नितीन के पास से 1 किलो व प्रमीलाबाई के पास से 1 किलो गांजा पाया गया। आरोपी रायसिंह, नितिन एवं प्रमीलाबाई से गांजा एवं आरोपी चेतन के पास से मोटर सायकल अपाचे क्रमांक MP-46-MR-8981 को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से दोनों आरोपियों के विरुध्द थाना बलकवाडा मे अपराध क्रमांक 04/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

Tags

Next Story