MP : SI समेत 5 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जेसीबी छोड़ने के बदले मांगे थे डेढ़ लाख रूपये

MP : SI समेत 5 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जेसीबी छोड़ने के बदले मांगे थे डेढ़ लाख रूपये
X
पीड़ित से पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पढ़िए पूरी खबर-

सीहोर। एसपी ने एक एसआई, 2 हेडकांस्टेबल और 2 आरक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया है। निलंबित किये गये पुलिसकर्मियों पर एक जेसीबी मशीन चालक से रूपये मांगने का आरोप है। यह कार्रवाई तब की गई है जब पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित से पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

यह मामला नसरुल्लागंज थाना अंतर्गत ग्राम डिमावर का है। एसपी शशीन्द्र चौहान ने रेहटी थाने में पदस्थ पुलिस अमले पर की कार्रवाही करते हुए एक एसआई, 2 हेडकांस्टेबल और 2 आरक्षकों को निलंबित करने के आदेश प्रसारित किए हैं। एक जेसीबी मशीन चालक से पैसे मांगने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि जेसीबी चालक के साथ की मारपीट कर मालिक से डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इस बीच पैसे मांगने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

रेहटी थाने में पदस्थ पुलिस अमले की शिकायत पीड़ित गणेश चावड़ा ने करते हुए बताया एक जेसीबी मशीन को छुड़ाने के एवज में पुलिसकर्मी डेढ़ लाख की मांग कर रहे थे। जेसीबी संचालक के पास रखे डेढ़ लाख रुपये भी ले लिया गया था। इसकी शिकायत के बाद एसपी शशीन्द्र चौहान ने रेहटी थाना के सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

Tags

Next Story