MP : जर्जर पानी की टंकी भरभरा कर गिरी, घायल अस्पताल में भर्ती, वाहन क्षतिग्रस्त

आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब हजारों लीटर की पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिर भी कुछ लोगों को दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ने प्रशासन को कई बार इस मामले के बारे में चेताया था, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बताया था कि टंकी से पानी टपकता है और वह कभी भी गिर सकती है। मगर प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। आगर मालवा की दो और टंकियां कई वर्षों पुरानी है। वहीं यह टंकियां भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मौजूद हैं। एक टंकी आगर मालवा के टंकी कंपाउंड क्षेत्र में है, यह रहवासी इलाका है, जहां पर दर्जनों घर हैं। बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में नगरपालिका के सीएमओ का भी निवास स्थान है। यह टंकी भी कई वर्ष पुरानी है क्षतिग्रस्त है किसी भी दिन यहां हादसा हो सकता है।
दूसरी टंकी छावनी के मार्केट मोहल्ला में मौजूद है, जो कि लोहे की टंकी है। इस टंकी से भी काफी मात्रा में पानी टपकता है, इस टंकी में भी जो लोहे के सामान है वह सड़ने की कगार पर है। यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है यह दोनों टंकियां भी प्रशासनिक सतर्कता पर सवालिया निशान खड़ी करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS