MP AAP : आप का विंध्य में ज्यादा फोकस , अब सतना के बाद रीवा में केजरीवाल की रैली

रीवा । मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION ) होने है जिसकों लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है तो राज्य में अपना भविष्य तलाश रही आम आदमी पार्टी ( AAP MP ) भी कोई मौका नही चूक रही है । इसी के साथ साथ दोनों ही प्रमुख दलों की तरह आप भी प्रदेश भर में बड़ी बड़ी रेलियां आयोजित करवा रही है इसी के चलते विंध्य के सतना के बाद अब रीवा ( REWA NEWS) में एसएएफ मैदान पर आम आदमी पार्टी की 18 सितंबर को भव्य महारैली होने वाली है।
सतना के बाद अब रीवा में रैली
आम आदमी पार्टी की रीवा में होने वाली इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( ARVIND KEJRIWAL ) और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान सम्मलित होने वाले है और रेली को संबोधित करने वाले है । इस रेली में आम आदमी पार्टी का दावा है कि 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मलित होने वाले है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में आप प्रदेश में दोनोे ही दलों को कड़ा मुकाबला देने जा रही है । आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और दोनों ही दल कांग्रेस भाजपा ने प्रदेश के लूटने का काम किया है । इसके साथ ही युवा बेरोजगार है लेकिन अब जनता परिवर्तन करने वाली है जिसके लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता की सेवा में है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS