MP AAP News : दिल्ली सीएम का मप्र दौरा तय , मालवा और विंध्य में जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । इस को लेकर सभी राजनीतिक दलों ( mp election ) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां प्रदेश के बड़े सियासी दल कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp aap ) के द्वारा लगातार अपने बढ़े नेताओं के दौरे कराए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश में उभर रहे नए राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है ।
केजरीवाल का मध्य प्रदेश दौरा 20 अगस्त को रखा गया
इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रदेश में चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) का मध्य प्रदेश दौरा 20 अगस्त को रखा गया है ।
मालवा और विंध्य के दौरे पर आ रहे है
आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले हफ़्ते 20 अगस्त को मालवा और विंध्य के दौरे पर आ रहे है । जहां वह बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं ।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा ग्वालियर और भोपाल में अपना चुनावी दौरा किया जा चुका है और अब आम आदमी पार्टी की नजर मालवा और विंध्य पर है । जिसके कारण केजरीवाल का यह दौरा प्रस्तावित किया गया है ।
अरेरा कॉलोनी में आप पार्टी के के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा दौरे पर आएंगे । पंकज सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा उम्मीदवारों की सूची भी आप जल्द जारी करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS