MP Accident : कार ड्राइव करते वक्त आया अटैक, कार की टक्कर, मौत

MP Accident : कार ड्राइव करते वक्त आया अटैक, कार की टक्कर, मौत
X
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहता है कब क्या हो जाए ऐसा ही कुछ हुआ छिंदवाड़ा में जब 38 वर्षीय संदीप बत्रा के साथ वह शुक्रवार सुबह सुबह 9 बजे अपनी बेटी को कार से स्कूल छोड़ने गए और उसे सकुशल छोड़ दिया जब वह उसे छोड़कर घर वापिस आ रहे थे तभी उनको अटैक आ गया

छिंदवाड़ा। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहता है कब क्या हो जाए ऐसा ही कुछ हुआ छिंदवाड़ा में जब 38 वर्षीय संदीप बत्रा के साथ वह शुक्रवार सुबह सुबह 9 बजे अपनी बेटी को कार से स्कूल छोड़ने गए और उसे सकुशल छोड़ दिया जब वह उसे छोड़कर घर वापिस आ रहे थे तभी उनको अटैक आ गया और उनकी कर लालबाग के पास रास्ते में खड़ी एक कार को टक्कर गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयर बेग खुल गए। संदीप बत्रा सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी में रहते थे उनका कपड़ो का कारोबार था। संदीप को कार से बहार निकाला गया तो वह अचानक ही निचे गिर गए। उसके बाद उन्हें प्रथमिक उपचार के लिए जब डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story