MP ACCIDENT : नदी के गहरे पानी में जाने से युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

MP ACCIDENT : उमरिया। उमरिया जिले में नदी (River) में नहाने (Bath) गये युवकों (Man) की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक ही गांव (Village) के थे। युवकों की मौत की घटना (Accident) से पूरे गांव में मातक का महौल हो गया है।
जिले की घोरचत्र नदी में दो युवक नहाने के लिए गये थे तभी गहरे पानी में जाने से ये युवक मौत के गाल में समा गये। दिमान घाट पर दोनों युवक पहुंचे थे। पर्व के मौके पर इन युवकों की मौत की खबर ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है।
शुरूआती जांच
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की शुरूआती जांच की। पुलिस के अनुसार घोरछत्र नदी में नहाने के लिए कंचनपुर गांव के 2 युवक गए थे। नदी में नहाते समय दोनों युवक तैराकी भी कर रहे थे। इस दौरान ज्याद गहरे पानी में जाने से दोनों युवक डूब गये। जिससे युवकों की मौत हो गई।
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के यह दोनों युवक थे। पुलिस जानकारी के अनुसार नदी में नहाने जाते समय लोगों से यह अपील की जाती है कि नदी के घाटों के पास ही लोग स्नान करें और ज्यादा गहरे पानी की ओर न जायें। इसके बावजूद भी कुछ लोग तैराकी करते हुए गहरे पानी की ओर जाने की कोशिश करते हैं। मृतक युवकों ने भी लोगों की बातों को अनसुना करते हुए गहरे पानी की ओर गये थे। जिससे यह हादसा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS