MP Accident News : रललाम में रेल हादसा, उज्जैन में 3 लोगों की हुई मौत

नागदा । मध्यप्रदेश में लगातार हादसें बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम नही ले रहे है । एसी ही एक खबर नागदा से सामने आ रही है जहां इंदौर से जोधपुर जा रही अशोक ट्रेवल्स यात्री बस पलट गई है । जिसके कारण कंडेक्टर की मौत हो गई है और 12 लोग इस हादसे में घायल हो गए है इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
हादसा तेज बारिश के चलते हुआ
यह बस दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई है जिसका पता जैसे ही नागदा पुलिस को चला तो सीडीपीओ नागदा एसडीएम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बस से डबने के कारण मारे गए कंडेक्टर के शव को कब्जे में लिया गया बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज बारिश के चलते हुआ है जिसके बाद घायलों का नागदा खाचरोद जावरा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और अस्पताल में 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
इंजन पटरी से उतर गया
एक रेल दुर्घटना का मामला रतलाम से भी सामने आ रहा है जहां पर दिल्ली - मुंबई रेलवे ट्रैक पर हजरत निजामुद्दीन से पुने के लिए चलने वाली दर्शन एसएफ एक्सप्रेस (12494) ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है । यह मामला आज सुबह 6.49 बजे का है हुआ यह कि रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच ट्रैक पर चट्टान गिरने की वजह से ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है जिसके कारण रेलवे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है ।
इस घटना के बारे में डीआरएम रतलाम ने ट्वीट कर कहा किदि.16.9.23 को रतलमा मंडल के रतलाम-गोधरा खंड में 12494 दर्शन एक्सप्रेस के इंजन एवं पावरकार का डिरेलमेंट हुआ इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैै। इस संबंध में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं जो रतलाम -07412232382, दाहोद-02673220112 एवं नागदा-07366246909 हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS