MP ADMINISTRATION : अवैध तबेलो पर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्यवाही के दौरान हंगामा

MP ADMINISTRATION : बालाघाट। नगरपालिका क्षेत्र में लंबे समय (Long Time) से कुछ लोग तबेलो (Cattle Stables) का निर्माण (Construction) करके मवेशियों (Animals) पाल रहे है। पंरतु न्यायालय (Court) ने शहर के भीतर बने मवेशियों के तबेलो को हटाने के सख्त निर्देश दिये है। जहां न्यायालय के आदेश के परिपालन में बालाघाट जिले का प्रशासनिक अमला तबेलो पर कार्यवाही करने पहुचां तो हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई।
पालन पोषण
इस मामले में शहर के आधा दर्जन तबेलो को जेसीबी मशीन चलाकर जमीदोंज किया गया है। यहां महिला का यह कहना सामने आया कि वह मवेशियों के दूध के भरोसे ही परिवार का पालन पोषण करती है।
स्थानीय लोगों का कहना कि यदि कार्यवाही करना ही है तो पहले मंत्री गौरीशंकर बिसेन और नगरपालिका अध्यक्ष के तबेले हटाया जाए, उसके बाद हमारे तबेले पर कार्रवाई की जाए। जहां उनके बढते विरोध के बाद पुलिस को भी सख्ती बरतना पड़ा है और फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। तबेला संचालक दीपेश फूलसुंघे ने इस मामले में कहा कि मवेशियों के माध्यम से उनका घर चलता है। ऐसी कार्रवाई होने से क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS