MP Assembly Election 2023: चुनाव से 15 दिन पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के पोते ने छोड़ी पार्टी

MP Assembly Election 2023: चुनाव से 15 दिन पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के पोते ने छोड़ी पार्टी
X
बता दें कि दुष्यंत लोधी बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती की बड़ी बहन के पोते हैं, वे टीकमगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी की दावेदारी कर रहे थे मगर उनको बीजेपी ने टिकट ही नहीं दिया, इसके साथ कांग्रेस ज्वाइन करते ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोधी समाज का भारी अपमान किया है।

MP Assembly Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ चुनावी दौर अपने अंतिम चरण में है तो दुसरी तरफ नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। कभी कांग्रेस बीजेपी के खेमे में सेंध लगा रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को अपनी साइड करने में कामयाब हो रही है। एक बार कांग्रेस ने बीजेपी खेमे में बड़ी सेंधमारी की है। इसी कड़ी में सत्तारूढ बीजेपी की की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती की बड़ी बहन के पोते इंजीनियर दुष्यंत लोधी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दुष्यंत लोधी को कांग्रेस पार्टी का सदस्यता दिलाई है।

बता दें कि लोधी क्षत्रिय समाज की युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री भी हैं दुष्यंत लोधी की पकड़ टीकमगढ़ के युवाओं में खासा पकड़ है। बताया जाता है कि दुष्यंत लोधी जिस तरफ बोल दें उस तरफ युवाओं की सोच मुड़ सकती है। जिससे चुनाव में बीजेपी को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक तरफ बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हिमालय प्रवास पर हैं तो उनके पोते ने ही अपना पासा फेंक कर अपना पाला बदल लिया है।

लोधी ने लगाया बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस की सदस्यता लेते ही दुष्यंत लोधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। वे टीकमगढ़ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे मगर बीजेपी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया जिसके बाद दुष्यंत ने कहा की बीजेपी ने लोधी समाज की उपेक्षा की है। इस चुनाव में जनता बीजेपी को माफ़ नहीं करेगी, वहीं कांग्रेस ज्वाइन करते ही दुष्यंत ने कहा कि वे कांग्रेस की विचार धारा से खासा प्रभावित हैं कहा कि वे कांग्रेस की विचार धारा से प्रभावित होकर ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।

Tags

Next Story