मोदी को जिताना है, तो घंटी जरूर बजाना, एमपी बीजेपी का घंटी बजाओं अभियान

Indore Bjp : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब माहौल चुनावी रंग में रंगने लगा है। बीजेपी ने अब एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदश्ेा के इंदौर में हुई कार्याकर्ताओं की बैठक में बीजेपी ने कहा है कि इस बार 200 पर का लक्ष्य है। अगर पीएम मोदी को फिर से लाना है तो घंटी जरूर बजाना है।
दरअसल, बीजेपी की बैठक में कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि पीएम मोदी के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल दिलवानी हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर पार्टी जश्न भी मनाएगी इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा मिस्ड कॉल पीएम मोदी के समर्थन में दिलवाएं। इतना ही नहीं बैठक में यह भी तय किया गाय है कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवारों के साथ सेल्फी ले और सोशल मीडिया पर अपलोड़ करें।
30 जून तक चलेगा विशेष अभियान
बैठक में भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसी अभियान में लोगों से संपर्क किया जाएगा और उनसे मिस्ड कॉल कराया जाएगा। अभियान के दौरान कई कार्याक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS