MP : शराब दुकानों की नीलामी प्रक्रिया आज से शुरू, 1844 दुकानों का होगा ठेका

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब दुकानों की फिर से नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरु होगी। चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए नीलामी की जाएगी। बीस जिलों में सभी दुकानों और 9 जिलों में आंशिक दुकानों के लिए ई-टेंडरिंग होगी। क्लोज बिड और ऑक्शन 17 जून को होगा। कुल 48 एकल समूहों की 1,844 देशी और विदेशी शराब दुकानों का ठेका होगा। आबकारी आयुक्त कार्यालय ने ई-टेंडरिंग का प्लान जारी किया है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद प्रदेश की 67 फीसदी शराब की दुकानों ने सरेंडर कर दिया था। राजधानी भोपाल में करीब 70 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं तो शराब के शौकीनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थी। एक अनुमान के मुताबिक, सरकार को मई में 33 फीसदी दुकानों से 150 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। प्रदेश में शराब की देसी 2,544 और विदेशी शराब की 1,061 दुकानें हैं।
भोपाल के साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, कटनी और रीवा के ठेकेदार पहले ही कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्णय लेने की बात कह चुके थे। ऐसे में शनिवार तक प्रमुख शहरों के सभी ठेकेदारों ने शॉप सरकार को सौंप दीं। उन्होंने आबकारी विभाग को शपथ पत्रों के साथ इसकी जानकारी भी दे दी है। हाईकोर्ट ने ठेकेदारों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए तीन दिन का मौका दिया था साथ में यह भी कहा था कि यदि शराब ठेकदार दुकान नहीं खोलने का निर्णय लेते हैं तो सरकार उनके किलाफ़ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी।
इसके बाद भोपाल समेत सभी प्रमुख शहरों के सभी ठेकेदारों ने अपनी दुकानें सरेंडर कर दी। इसके बाद शराब दुकानों का संचालन शुरू कर दिया गया था, आज से नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS