MP : नशे की हालत में ट्रेजरी की रखवाली, पुलिस हिरासत में सुरक्षाकर्मी, देखिए वीडियो

MP : नशे की हालत में ट्रेजरी की रखवाली, पुलिस हिरासत में सुरक्षाकर्मी, देखिए वीडियो
X
मध्यप्रदेश पुलिस और प्रशासन ट्रेजरी जैसे अहम जगह की सुरक्षा के प्रति कितना गंभीर है, इस बात का पता बैतूल में सामने आए एक मामले से चला है। बैतूल जिला मुख्यालय की ट्रेजरी की रखवाली नशे में चूर एक सिपाही कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर-

बैतूल। शराब के नशे में खजाने की रखवाली का एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है। बैतूल जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में ड्यूटी कर रहा सिपाही शराब के नशे में पाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सूत्रों ने बताया कि इसके पहले भी इसी ट्रेजरी में चोरी की वारदात हो चुकी है। करोड़ों के स्टाम्प चोरों ने उड़ा दिए थे। आज नशे की हालत में सिपाही के पकड़े जाने के बाद इस बात का पता चला है कि ट्रेजरी जैसे महत्वपूर्ण सरकारी स्थान की सुरक्षा के प्रति पुलिस-प्रशासन किस हद तक गंभीर है या लापरवाह है।

बहरहाल, इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट से सिपाही के नशे में होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उस सिपाही को हिरासत में ले लिया है। देखिए मौके का एक वीडियो-


Tags

Next Story