MP BJP : लाल सिंह आर्य ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय मे की प्रेसवार्ता , बोले कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने पर करती है विश्वास

MP BJP : लाल सिंह आर्य ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय मे की  प्रेसवार्ता , बोले कांग्रेस  झूठ और भ्रम फैलाने पर  करती है विश्वास
X
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ । राजनीति में बहुत सारे घोषणा करते लेकिन आपूर्ति नहीं करते है ।

भोपाल। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया । जिसमें उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ । राजनीति में बहुत सारे घोषणा करते लेकिन आपूर्ति नहीं करते है । लेकिन मुख्यमंत्री जी घोषण करते उसको पूरा करते है। एसी ही एक घोषणा सीएम ने संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए की थी । जिसके परिणाम स्वरुप सागर में कल 12 तारीख़ को सागर में नरेंद्र मोदी संत रविदास जी के मंदिर भूमिपूजन करेंगे।

इस मौके पर लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने पर विश्वास करती है। 47 साल में कांग्रेस रही महू में उन्होंने अंबेडकर की मूर्ति क्यो नहीं लगाई।

समरसता यात्रा 18 दिन मे 46 जिलो में चली है

रविदास जयंती की यात्रा ( समरसता यात्रा ) के बारे मे बताते हुए बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि समरसता यात्रा 18 दिन मे 46 जिलो में चली है, जिसमे 396 नदियों में जल के कलश थे । इस यात्रा मे 352 जगह जन संवाद हुए एवं 1661 जगह बड़ी कलश यात्राए हुई है । इस यात्रा का तेज बारिश में महिलाएँ पुरुष बच्चे यात्रा का स्वागत कर रहे थे ।

सागर में नरेंद्र मोदी संत रविदास जी के मंदिर भूमिपूजन करेंगे

अब कल इन सभी यात्राओं का समापन सागर मे होना है । जहा कल 12 तारीख़ को सागर में नरेंद्र मोदी संत रविदास जी के मंदिर भूमिपूजन करेंगे । जिसमे कुल 500 संत कार्यक्रम शामिल होंगे । यह कार्यक्रम भव्य होगा ।


Tags

Next Story