MP BJP News : अमित शाह ने भेजा संदेश , इन दावेदारों को नही मिलेगा टिकट

MP BJP News : अमित शाह ने भेजा संदेश , इन दावेदारों को नही मिलेगा टिकट
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा टिकट पाने के इच्छुक विधायक दावेदारों के लिए संदेश भेजा गया है । इस संदेश में यह है कि जो भी प्रत्याशी टिकट पाना चाहते हैं वह किसी अन्य दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट काॅर्नर ना रखें । बेशक उनका संबंध जरूर हो और वह रखे भी । लेकिन दूसरे दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसको अब मात्र 2 से 3 महीने का समय बचा है । जिसके कारण दोनों ही दलों में विधानसभा टिकटों की चर्चा जोरों पर है । इसी क्रम में अब भाजपा में टिकट वितरण को लेकर बड़ी खबर आई है ।

अन्य दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट काॅर्नर ना रखें

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा टिकट पाने के इच्छुक विधायक दावेदारों के लिए संदेश भेजा गया है । इस संदेश में यह है कि जो भी प्रत्याशी टिकट पाना चाहते हैं वह किसी अन्य दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट काॅर्नर ना रखें । बेशक उनका संबंध जरूर हो और वह रखे भी । लेकिन दूसरे दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

भाजपा में व्यक्ति नहीं विचारधारा हमेशा सर्वोपरि रही है

अमित शाह द्वारा भेजे गए संदेश में लिखा है कि जो भी विधायक और दावेदारों का दूसरे दल की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होगा । उस दावेदार या विधायक को टिकट नहीं दिया जाएगा और साथ ही जो भी पार्टी में शामिल होने वाला नेता पार्टी की विचारधारा के प्रति संजीदा नहीं है , उसे शामिल भी नहीं किया जाएगा । संदेश में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति नहीं विचारधारा हमेशा सर्वोपरि रही है । गृहमंत्री के दिए गए इस संदेश ने यह तय कर दिया है कि भाजपा 2023 चुनाव में किस गाइडलाइन के अंतर्गत चुनाव लड़ने जा रही है ।

शाह द्वारा कराए गए सर्वे में यह निकल के आया था

बताया जा रहा है कि अमित शाह द्वारा कराए गए सर्वे में यह निकल के आया था कि भाजपा के कुछ विधायकों और नेताओं के द्वारा अन्य दलों की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखा जा रहा है । जिससे पार्टी को बेहद नुकसान हो रहा है । जिसके चलते गृहमंत्री अमित शाह को यह गाइड जारी करनी पड़ी है ।

यह भी पढ़े MP BJP News : भोपाल पहुंचे भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी , जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने किया स्वागत

जब गृहमंत्री के संदेश को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल थे सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि भाजपा में हमेशा से ही विचारधारा सर्वोपरि है और रहेगी । भाजपा की राजनीति हमेशा विचारधारा पर ही आधारित है । पार्टी की विचारधारा को जो भी व्यक्ति अपनाएगा भाजपा उसका स्वागत करेगी । लेकिन जो भी व्यक्ति इसे अपना नहीं सकता वह भाजपा में नहीं रह सकता ।

Tags

Next Story