MP BJP News : अमित शाह का सर्वे आया सामने , 40 से ज्यादा विधायकों की स्थिति बेहद खराब

MP BJP News : अमित शाह का सर्वे आया सामने , 40 से ज्यादा विधायकों की स्थिति बेहद खराब
X
भाजपा और कांग्रेस के द्वारा पार्टी के टिकट दावेदारों और वर्तमान विधायकों के सर्वे कराए जा रहे हैं । अब ऐसा ही एक सर्वे भाजपा का सामने आया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp political news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है । इसी क्रम में भाजपा (MP BJP News) और कांग्रेस ( mp congress ) के द्वारा पार्टी के टिकट दावेदारों और वर्तमान विधायकों के सर्वे कराए जा रहे हैं । अब ऐसा ही एक सर्वे भाजपा का सामने आया है ।

जो सर्वे (Amit Shah's survey) भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा कराया गया है । सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि भाजपा के वर्तमान 40 से अधिक विधायकों की स्थिति बेहद खराब चल रही है ।

प्रदेश में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अब मात्र 2 से 3 महीने का समय बचा है । जिस कारण यह सर्वे भाजपा की मुसीबतें बढ़ाने वाला लग रहा है । इसको लेकर पार्टी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं और इन सीटों में वर्तमान विधायकों से बेहतर उम्मीदवार को तलाशा जा रहे हैं और अन्य संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी टीम के द्वारा जुलाई में भाजपा के विधायकों वाली 127 विधानसभा सीटों पर सर्वे करवाया है । जिसमें भाजपा के लगभग 40 विधायकों की स्थिति बेहद खराब है । जिससे भाजपा को धक्का लग रहा है और अमित शाह क्रासचेक करने के लिए दोबारा सर्वे करवाने जा रहे हैं और जिन नेताओं का नाम इस दोबारा सर्वे में खराब परफॉर्मेंस में शामिल होगा । उन विधायकों का टिकट कटना लगभग तय बताया जा रहा है ।

Tags

Next Story