MP BJP News: भाजपा ने की चुनाव से जुड़ी 3 महत्वपूर्ण समितियों की घोषणा , देखें लिस्ट

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । इसको लेकर दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है । दोनों ही पार्टियों के नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं । इसी क्रम में भाजपा के द्वारा भी रणनीति मनाई जा रही है ।
शनिवार को भाजपा ने चुनाव प्रबंधन से जुड़ी तीन समितियों की लिस्ट जारी कर दी है । यह समिति चुनाव प्रबंधन समिति , घोषणा पत्र समिति और विधानसभा चुनाव जिला संयोजको के लिए जारी की गई है । बताया जा रहा है कि यह सभी नाम अमित शाह की निगरानी में तय कर लिए गए थे । लेकिन कल रात हुई बैठक में इन नाम में फाइनल मुहर लगा दी गई ।
भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया है । साथ ही विष्णु दत्त शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिराज सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, अजय विश्नोई, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह,प्रदीप लारिया, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, गणेश सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा, उमाशंकर गुप्ता और हेमंत खंडेलवाल इसमें सदस्य बनाए गए हैं और शिव प्रकाश , भूपेंद्र यादव , अश्विनी वैष्णव , मुरलीधर राव और हितानंद को आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।
भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में घोषणा पत्र समिति का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया गया है । साथ ही प्रभात झा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है एवं राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राजवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कविंद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एस एन एस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव, विनोद मिश्रा सदस्य बनाए गए हैं।
इसके अलावा भाजपा के द्वारा सभी 57 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला संयोजकों की घोषणा भी की गई है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS