MP BJP NEWS : अपनों को मनाने में जुटी भाजपा, फिर रूठों को मनाने घर-घर जाएंगे वरिष्ठ नेता

MP BJP NEWS : अपनों को मनाने में जुटी भाजपा, फिर रूठों को मनाने घर-घर जाएंगे वरिष्ठ नेता
X
चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा एक बार फिर से अपने रुठे नेेताओं को मनाने घर-घर पहुंचने की योजना बना रही है,जिनके वजह सेे पार्टी को नुुकसान होने की आशंका है।

भोपाल। चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा एक बार फिर से अपने रुठे नेेताओं को मनाने घर-घर पहुंचने की योजना बना रही है,जिनके वजह सेे पार्टी को नुुकसान होने की आशंका है।पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले भी इन नेेतााओं से मिल चुके है,लेकिन सकाराात्मक रुझान नहीं मिल पाए है,ऐसे में शीर्ष नेेतृत्व के निर्देश पर जल्द ही वरिष्ठ नेताओं के प्रवास बनाएं जा रहे है। पार्टी का खास फोकस ग्वालियर चंबल,महाकौशल और मालवा पर है,जहां के कई नेता पिछलेे कुछ समय से पार्टी के खिलाफ मुुखर हुए है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के फरमान पर प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों से 2 दिन में रूठे हुए नेताओं की सूची मांगी है।

नए संसद भवन के शुभारंभ के बाद बैठक

रविवार को प्रदेश भाजपा का नेतृत्व दिल्ली मेें नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का साक्षी बना। आयोजन के उपरांत पार्टी नेताओं की मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई,जिसमेंं पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई। शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट तौर पर ऐसे बयान या गतिविधियों से बचनेे के लिए खास कदम उठाए जाने को कहा है,जिससे चुनाव से पहले पार्टी को नुकसान हो सकता है। विशेषकर सार्वजिनक बयानबाजी को लेकर एतराज जताया गया। नेतृत्व से कहा गया कि एक बार फिर नाराज नेताओं से चर्चा की जाए,इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाए,जिससे वह अपने संबंधों के मुताबित रुठों को मना सके। यह भी तय किया गया कि यदि इस बार नाराज नेता नहीं मानते ,तो फिर उन्हें भविष्य में महत्व देने की जरुरत नहीं रहे,अलबत्ता इस पर जरुर फोकस करें कि उनकी वजह से होने वालेे संभावित नुकसान को कैसे रोका जा सके।

दो दिन में मांगी सूची

बताया गया है कि दिल्ली के फरमान को पूरा करने के लिए प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी जिलाध्यक्षों से गोपनीय तौर पर ऐसे नेताओं की सूची दो दिन केे अंदर देेने को कहा है,जो किसी वजह से नाराज है या अपने को उपेक्षित समझ रहेे है। इस सूची के आनेे के बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेता उसका विश्लेेषण करेंगे कि कौन से नेता चुनावी दृष्टिकोण से पार्टी के फायदेमंद है। इसके उपरांत पार्टी केे वरिष्ठ नेताओं के दौरेे तय किए जाएंगे,जिसमें यह नेता रुठों को मनाने घर-घर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केेन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित विशेष अभियान के दौरान भी ऐसे नेताओं से संपर्क किया जाएगा।

अभियान की दी जानकारी

जानकारी के अनुसार दिल्ली में प्रदेश संंगठन ने 30 मई से शुरु होने वाले एक माह के विशेष अभियान के बारे मेंं भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया। जिसमें बताया गया कि अभियान के दौरान जनता से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जो पात्र हितग्राही छूटे हैै, उन्हें सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा।

Tags

Next Story