mp bjp news : भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन आज , प्रदेश प्रभारी सहित कई नेता होंगे शामिल

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है । इसी क्रम में रविवार को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है । उसके साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों की सूची भी जारी की जाएगी । बताया जा रहा है कि पार्टी ने चुनाव को लेकर बनाए जाने वाले जिला प्रभारी की लिस्ट भी तैयार कर दी है । यह सूची भी आज जारी की जाएगी ।
इसको लेकर बीती रात करीब 10:00 बजे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल पहुंच चुके हैं । भोपाल पहुंचकर उन्होंने देर रात प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक भी की है ।
जैसे ही यह बैठक खत्म हुई तो केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस का कोई भी नेता मध्य प्रदेश आए । सभी मध्य प्रदेश के निवासियों को पता है कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है । कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी दे सकती है । पहले भी जो कांग्रेस ने कहा वह कभी नहीं किया , आगे भी वह नहीं करेंगे । मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है भाजपा की सरकार ने जो भी कहा उसको वह पूरा करती है । मध्य प्रदेश में भाजपा ही सरकार बनाने जा रही है ।
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का होगा उद्घाटन
भाजपा के द्वारा चुनाव में सुचारू रूप से प्रबंधन करने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में बने बंसल कंपनी के ऑफिस में भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है । जहां पर भाजपा का इलेक्शन वार रूम तैयार किया जा रहा है भाजपा यहां मीडिया सेंटर और आईटी सेंटर का निर्माण कर सकती है ।
बताया जा रहा है कि इस हाई-टेक ऑफिस से भाजपा को बेहद फायदा होगा यह स्थान रेलवे कनेक्टिविटी के लिए भी बेहतर है और साथ ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय से भी करीब है। साथ ही आम लोगों के द्वारा इस ऑफिस में संपर्क भी नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इस बिल्डिंग में जाने के लिए हाईटेक सिक्योरिटी से गुजरना होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS