MP BJP News : भाजपा में नियुक्तियों का दौर जारी , जिला मीडिया प्रभारी , सह प्रभारियों की हुई घोषणा

MP BJP News : भाजपा में नियुक्तियों का दौर जारी , जिला मीडिया प्रभारी , सह प्रभारियों की हुई घोषणा
X
मध्य प्रदेश भाजपा ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मीडिया विभाग में नियुक्त किया की है । यह नियुक्तियां प्रदेश के तीन जिलों के मीडिया प्रभारी की हुई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर भाजपा और कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है और दोनों के द्वारा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप जा रही है । वर्तमान में देखा गया है कि दोनों ही पार्टियों मीडिया विभाग (bjp media wing mp) को ज्यादा मजबूत बनाना चाहती है और खासकर भाजपा का ध्यान मीडिया विभाग में बहुत ज्यादा है ।

तीन जिलों के मीडिया प्रभारी की नियुक्ति

इसी क्रम में मध्य प्रदेश भाजपा ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मीडिया विभाग में नियुक्त किया की है । यह नियुक्तियां प्रदेश के तीन जिलों के मीडिया प्रभारी (district bjp media incharge) की हुई है । यह जिले बैतूल , सिंगरौली और भिंड है । जहां पर भाजपा के द्वारा मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ।

सह मीडिया प्रभारी भी किए गए नियुक्त

मीडिया प्रभारी के साथ-साथ सिंगरौली और सतना में दो दो सह मीडिया प्रभारी को भी नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने की है । उनके द्वारा इसके लिए एक लिखित आदेश भी जारी किया गया है ।

किसे मिले प्रभार

सूर्यदीप त्रिवेदी , बैतूल, जिला मीडिया प्रभारी

नीरज सिंह परिहार , सिंगरौली, जिला मीडिया प्रभारी

राजकुमार कुशवाह , सिंगरौली, जिला सह मीडिया प्रभारी

दीपक कुमार पाण्डे ,सिंगरौली, जिला सह मीडिया प्रभारी

सावन जायसवाल , सतना, जिला सह मीडिया प्रभारी

धीरेन्द्र सिंह राठौर, सतना, जिला सह मीडिया प्रभारी

अजय शर्मा , भिण्ड, जिला मीडिया प्रभारी

महेश नरवरिया ,भिण्ड, जिला सह मीडिया प्रभारी






Tags

Next Story