MP BJP News : घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक हुई खत्म , जानें कौन कौन रहा मौजूद

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर अब मात्र 2 से 3 महीने का समय बचा है । विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है । इसी क्रम में भाजपा ने हाल ही में घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी ।
जिसकी पहली बैठक आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है । इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र पर विचार हुआ है और आगे की रणनीति तैयार की गई है ।
कौन कौन रहा मौजूद
हाल ही में घोषित हुई घोषणा पत्र समिति की प्रथम बैठक आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी । इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर , घोषणा पत्र समिति के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया और साथ में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इत्यादि मौजूद रहे हैं ।
शर्मा ने बैठक के बाद क्या ट्विट किया
इस बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट का लिखा है कि केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री
@nstomar के साथ @BJP4MP प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र समिति की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma एवं प्रदेश घोषणा पत्र समिति के प्रमुख श्री @jayant_malaiya साथ रहे।
वीडी शर्मा का बयान
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि आज भाजपा मध्यप्रदेश के 2023 के चुनाव की दृष्टि से हमारे वरिष्ठ नेता जयंत मलैया जी के नेतृत्व में जो मैनीफेस्टो कमेटी बनी है आज उसकी बैठक संपन्न हुई है । मेनिफेस्टो कमेटी ने कई प्रकार की जन आकांक्षाओं को कैसे अपने मेनिफेस्टो के अंतर्गत शामिल करेंगे इस नाते से अलग-अलग प्रकार से वेबसाइट के माध्यम से,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से,व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नीचे तक हमारा प्रयास है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रत्येक बूथ लेवल से जन आकांक्षाओं को कलेक्ट करते हुए आगामी आने वाले चुनाव की दृष्टि से भाजपा इस मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित मध्यप्रदेश बनाया अब मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनेगा इस परिकल्पना पर भाजपा की मेनिफेस्टो की कमेटी ने कई प्रकार की बिंदुओं पर विचार किया है । इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग अमित शाह जी करेंगे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS