MP BJP : रेलमंत्री ने की सीएम शिवराज से मुलाकात , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

MP BJP : रेलमंत्री  ने की सीएम शिवराज से मुलाकात , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
X
मध्य प्रदेश भाजपा से प्रभारी अश्विनी वैष्णव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं । जिसमे दोनो नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही लगातार चुनावी मिशन मोड पर चल रहे हैं । जिसके चलते प्रदेश में बड़े नेताओं की बैठक लगातार हो रही है । इसी क्रम में अब केंद्रीय रेल मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा से प्रभारी अश्विनी वैष्णव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं । जिसमे दोनो नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई है ।

भाजपा के द्वारा लगातार चुनाव और चुनावी प्रबंधन को लेकर तेजी देखी जा सकती है । जिसके चलते ही लगातार प्रदेश में बड़े नेताओं के दौर जारी हैं और इन नेताओं के लगातार प्रदेश स्तर की नेताओं से बैठके हो रही है । जिसमें चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो रही है । भाजपा के द्वारा बढ़त बनाते हुए हाल ही में पहले विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई थी । जिसमें 39 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम शामिल थे ।

इसके बाद इन विधानसभा क्षेत्र में लगातार विरोध उठ रहा है । जिसके चलते प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की है । इस मुलाकात के द्वारा आता है किया गया है कि इस तरह से बागी उम्मीदवारों को भाजपा के द्वारा मनाया जाएगा और हक में काम करने का प्रयास करवाया जाएगा ।

Tags

Next Story