MP BJP : भाजपा कार्यालय मे कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक , शामिल हुए केंद्रीय मंत्री तोमर और अश्विनी वैष्णव

भोपाल । प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है । इसी क्रम में अब भाजपा के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जाना है । इसको लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय भोपाल में इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है ।
आयोजित हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर रणनीति और रूपरेखा का निर्धारण किया गया । साथ ही जिम्मेदारियां को भी बांटा गया । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के लिए प्रदेश भर से भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को भोपाल में एकत्र करना है । इस बैठक में केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बीडी शर्मा , प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित रहे ।
आप को बता दे कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं जयंती पर 25 सितंबर को भोपाल में चौथा कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित करेगी। विधानसभा चुनाव के पहले होने वाले इस बड़े आयोजन में पार्टी के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल कराने की तैयारी है। कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। औपचारिक रूप से 25 सितंबर से प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश भी प्रधानमंत्री के माध्यम से कराने की तैयारी है। बता दें कि अब तक पिछले दो चुनावों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जाने वाली जनआशीर्वाद यात्रा का समापन इसी कार्यकर्ता महाकुंभ में होता रहा है। कार्यकर्ता विजय संकल्प लेकर क्षेत्र में रवाना हो जाते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन राजधानी के जंबूरी मैदान में होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व उपस्थित रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS