MP BJP : सोनकच्छ के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया केंद्रीय मंत्री तोमर का घेराव , टिकट बदलने की करी मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है ।
यह विरोध इतना बढ़ गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार दोपहर को भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव तक कर दिया है ।
हुआ यह कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी कार्यालय से बाहर निकल रहे थे, तभी वहां पर सोनकच्छ के बीजेपी कार्यकर्ता आ गए और उनकी कार के सामने आकर उनकी गाड़ी रोकने लगे । सोनकच्छ के बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस ढोल और नगाड़ों के साथ पहुंचे थे।
दरअसल हाल ही में भाजपा ने राजेश सोनकर को सोनकच्छ विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था । इसके बाद सोनकच्छ से पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा का टिकट कटने का पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा और उनके समर्थक लगातार विरोध कर रहे है । जिसके क्रम मे यह कार्यकर्ता अब भोपाल पार्टी कार्यालय मे आकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव तक कर दिया ।
इन कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन काफी हंगामा के साथ किया गया और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नारे लगाए गए । यह विरोध इतना बढ़ गया कि पार्टी कार्यालय के गेट तक बंद करने पड़े । विरोध कर रहे हैं समर्थको का कहना है कि पार्टी के द्वारा जल्दबाजी में सोनकच्छ का टिकट तय किया गया है । इसके विरोध में ढाई हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग को लेकर राजधानी भोपाल आए हैं । हमारी मांग है कि पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा को पार्टी का टिकट दिया जाए ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS