MP BJP : राजधानी भोपाल में वीडी शर्मा ने दिलाई नवमतदाताओं को भाजपा की सदस्यता , तोमर भी रहे मौजूद

MP BJP : राजधानी भोपाल में वीडी शर्मा ने दिलाई नवमतदाताओं को भाजपा की सदस्यता , तोमर भी रहे मौजूद
X
मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही तैयारी शुरू कर दी है । भाजपा के द्वारा तो चुनाव की घोषणा से पहले ही 39 उम्मीदवारों की घोषणा तक कर दी गई है । जिस क्रम में अब आगे बढ़ते हुए भाजपा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है । जिसकी शुरुआत 20 अगस्त को ग्वालियर में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा मिस कॉल से भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम से की गई थी ।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( MPNEWS) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP MLA ELECTION ) होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ने ही तैयारी शुरू कर दी है । भाजपा के द्वारा तो चुनाव की घोषणा से पहले ही 39 उम्मीदवारों की घोषणा तक कर दी गई है । जिस क्रम में अब आगे बढ़ते हुए भाजपा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान ( BJP membership ) चलाने जा रही है । जिसकी शुरुआत 20 अगस्त को ग्वालियर में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा मिस कॉल से भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम से की गई थी ।

नवमतदाताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई

जिस क्रम में भाजपा प्रदेश भर में 230 विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चला रही है जिसके चलते आज राजधानी भोपाल ( BHOPAL ) में कुशाभाव ठाकरे सभागार में नरेंद्र सिंह तोमर ( N S TOMAR ) व वीडी शर्मा ( VD SHARMA ) ने नवमतदाताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई है ।

यह सदस्यता भाजपा के प्रदेशव्यापी नवमतदाता सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को भोपाल में 500 से अधिक नव मतदाताओं को केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सदस्यता दिलाएं।

यह रहे मौजूद

आप को बता दे कि भोपाल जिले का सदस्यता अभियान कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे ।


Tags

Next Story