एमपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं लिए नियुक्त होंगे प्रेक्षक

एमपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं लिए नियुक्त होंगे प्रेक्षक
X
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं बोर्ड के नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संबंध में तारीख पहले ही घोषित कर चुका है। राजधानी में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र के दायरे में 17 केंद्र हैं।

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं बोर्ड के नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संबंध में तारीख पहले ही घोषित कर चुका है। राजधानी में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र के दायरे में 17 केंद्र हैं। इन केंद्रों पर 10 दिन के लिए 12वीं के मुख्य विषय गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं अर्थशास्त्र और 10वीं के मुख्य विषय अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के लिए आवश्यकतानुसार प्रेक्षकों का चयन एवं नियुक्ति कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इसके लिए सेवानिवृत्त प्राचार्यों को लिया जाएगा। प्रेक्षकों की सवाएं परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले शुरू होगी, जो कॉपियां जमा करने तक रहेगी।

3851 परीक्षा केंद्र बने:

दोनों परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 3851 परीक्षा केंद्रों में से 618 अति संवेदनशील व संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। सबसे ज्यादा संवेदनशील परीक्षा केंद्र मुरैना जिले में 59 होंगे। राजधानी में 103 परीक्षा केंद्रों में से 17 अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्र होंगे। इन केंद्रों पर संभाग और जिला स्तर पर तीन-तीन उडऩदस्तों की टीम गठित की गई है। संभाग में संयुक्त संचालक और जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के नेतृत्व में टीम नियुक्त होंगे। इसके अलावा कलेक्टर के निर्देंश पर एसडीएम के नेतृत्व में उडऩदस्तों की टीम बनाई गई है। इस तरह से परीक्षा केंद्रों पर तीन टीमें तैनात होंगी। साथ ही इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती होगी।

Tags

Next Story