MP Board Result 2023; 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, देखें किसने कहां से किया स्टेट टॉप

भोपाल : MP Board 10th 12th Result 2023 का इंतज़ार हुआ खत्म । मध्य प्रदेश में आज यानि की 25 मई को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दोपहर 12.30 बजे MP Board 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया । जिसमे 12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। तो वही छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा दूसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के नारायण शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
10वी में इन छात्रों ने किया टॉप
वही अगर 10वी के रिजल्ट की बात करे तो 10वी में इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रहे। इस रिजल्ट से साफ़ जाहिर हो रहा है कि इस बार बेटियों ने बाजी मारी है।
mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने पर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सभी स्टूडेंट को बधाई दी । साथ ही इस साल 12वी में 58.75 % छात्र और छात्रा सफल रहे। तो वही 10वी का 63. 29 % रिजल्ट रहा। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए
इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं।
18 लाख उम्मीदवार ने दी थी परीक्षा
इस साल राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस जरिये में परिणाम जारी किये जायेगे, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा। बता दें कि रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे के बाद जारी कर दिया गया।
टॉपर्स को मिलेगा तोहफा
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सरकार इस बार कई पुरस्कार देने की योजना बनाई है। इसमें टॉपर्स लड़कियों को ई स्कूटी लड़कों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023
बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षाएं एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
भोपाल एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा शिवानी मिश्रा ने 10वीं में प्राप्त किए 82% अंक
भोपाल शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा शिवानी मिश्रा ने 10वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक हासिल किए। शिवानी ने सबसे ज्यादा अंक गणित (88) और हिंदी (87) में प्राप्त किया। साथ ही सभी विषयों में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किया। शिवानी आगे की पढ़ाई वाणिज्य विषय से करना चाहती हैं। अपने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए शिवानी ने बताया कि मैं बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हूं। आगे की पढ़ाई और शोध इसे ध्यान में रखकर करूंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS