MP Breaking : 'आनंद सुपर 100 कोचिंग' के संचालक पर FIR, यूट्यूब पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने का आरोप

MP Breaking : आनंद सुपर 100 कोचिंग के संचालक पर FIR, यूट्यूब पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने का आरोप
X
भवरकुंआ को कोरोना का हॉटस्पॉट बताने के साथ कई भ्रामक जानकारी यूट्यूब पर डाले जाने की शिकायत की गई थी। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। आनंद सुपर 100 कोचिंग क्लास के संचालक बाबूलाल मंसुरिया उर्फ केके आनंद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक भवरकुंआ इलाके के बारे में झूठी एवं भ्रामक जानकारी यूट्यूब पर फैलाने की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।

भवरकुंआ को कोरोना का हॉटस्पॉट बताने के साथ कई भ्रामक जानकारी यूट्यूब पर डाले जाने की शिकायत की गई थी।

इंद्रपुरी जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, सचिव दीपक कर्दम ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके आधार पर थाना भवरकुंआ में IPC की धारा 188 तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Tags

Next Story