MP : जमीन विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

MP : जमीन विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
X
दो परिवारो में आपसी जमीन विवाद के चलते गोलीबारी हुई, गोलीबारी में एक युवक की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

नौगांव। जमीन विवाद के चलते एक युवक ने गोली मारकर अपने भाई की हत्या कर दी। मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भदेसर का है, जहां दोपहर में दो परिवारो में आपसी जमीन विवाद के चलते गोलीबारी में एक युवक की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।

जमीन को लेकर मौसेरो भाइयो में इतना विवाद हुआ कि एक परिवार के सदस्य ने दूसरे परिवार के एक सदस्य को मौत को घाट उतार दिया। इस घटना में कोमल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही मृतक के बड़े भाई लाखन सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद पहले से चला आ रहा था। दोनों परिवारो में उसी के चलते आज दोपहर उनके मौसेरे भाई वीरेंद्र सिंह बबलू, छोटे, दिनेश, हक्कू सहित कई लोग घर में जबरन घुसे और गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने कोमल पर वार करने की कोशिश की, जिससे कोमल डर के मारे दौड़ लगाकर छत पर चढ़ गया।

पीछे से वीरेंद्र और उनके भाई कुछ अन्य बाहरी लोगों के साथ छत पर गए। उनके हाथ में 315 बोर की बंदूक भी थी, उन्होंने कोमल की कनपटी में आँख के ऊपर गोली मार दी। लाखन सिंह ने अपने असुरक्षित महसूस करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर एसडीओपी कमल कुमार जैन तथा संजय बेदिया ने मौके का मुआयना कर तथ्य जुटाए साथ ही घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story