MP : बुर्काधारी महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

MP : बुर्काधारी महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
X
सोने के ज्वेलरी से भरे दो बॉक्स पर कर दिया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में दो बुर्काधारी महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने दो लाख के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां अलंकार ज्वेलर्स पर दिवाली त्यौहार के दौरान दो बुर्काधारी महिलाओं ने लगभग 2 लाख कीमत के सोने के ज्वेलरी से भरे दो बॉक्स पर हाथ साफ कर दिया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक ने जब स्टॉक चेक किया तो सोने के जेवर के दो बॉक्स कम मिले।

सीसीटीवी चेक करने पर वारदात का पता चला। दुकानदार ने घटना के बाद पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। वहीं अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story