सांवेर में शक्ति दिखा रहे हैं शिवराज और सिंधिया, सिलावट के लिए ऐसे झोंकी ताकत

सांवेर में शक्ति दिखा रहे हैं शिवराज और सिंधिया, सिलावट के लिए ऐसे झोंकी ताकत
X
अब तक सिंधिया पाँच औऱ शिवराज सात बार सांवेर में प्रचार करने पहुंच चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए प्रचार के आख़री चार दिन बच गए हैं। ऐसे में भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज फिर सांवेर में सभा करने जा रहे हैं। अब तक सिंधिया पाँच औऱ शिवराज सात बार सांवेर में प्रचार करने पहुंच चुके हैं।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय डकाच्या में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में समर्थन मांगते हुए आमसभा को संबोधित कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 5.30 बजे साँवेर विधानसभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र कनाडीया से सिंगापुर टाउनशिप तक लगभग 10 किलोमीटर का रोड शो करेंगे।

Tags

Next Story